प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अमित पांडेय,विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
नववर्ष पर संस्कृतिक कार्यक्रमों में नारी सशक्तिकरण का लिया संकल्प
जनपद बलरामपुर भगवतीगंज विशुनीपुर नगर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था विनीत शिल्पी जन सेवा समिति के तत्वावधान में संस्था के कार्यालय पर एक विशेष संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अमित कुमार पांडेय पूर्व अध्यक्ष जिला युवा बार बलरामपुर द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी संरक्षक विनीत शिल्पी जन सेवा समिति बलरामपुर उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भ्रूण,हत्या,अशिक्षा नारी सशक्तिकरण,अंधविश्वास युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति बेटी बचाओ-बेटी पढ़ावो आदि विषयों पर अनेक गीत,नृत्य एवं नाटकों की मनमोहक प्रस्तुति की गई इसके बाद कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त बच्चों एवं नगर के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए अमित कुमार पांडेय ने बताया कि संस्कृति कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है,जिससे एक विकसित समाज का सपना साकार होता है इसके बाद रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश ने नारी सम्मान को पूजनीय बताते हुए संस्था का उत्साह वर्धन किया इसके बाद सचिव नीरज पाण्डेय ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष विनीत सागर ने संस्था के भविष्य के कार्यो के बारे में बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिल्पी जायसवाल,निशा,गीता रूबी,बेबी,प्रिया,महेंद्र,जगन्नाथ, गौरव,प्रतीक आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व कई हजारों की संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know