बलरामपुर। शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चतुर्थ किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का आयोजन सिटी मोंटेसरी डिग्री कॉलेज विशुनापुर बलरामपुर में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि युवा हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य है, यदि इनका स्वास्थ्य और जीवन शैली अच्छी रहेगी तभी आगे चलकर वे एक अच्छे देश के भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। कार्यक्रम में कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकला,रंगोली, मेंहदी तथा पोषण प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया।
स्वास्थ्य दिवस में उपस्थित सभी किशोर-किशोरियों को बीएमआई की जाँच, खून की जाँच, आयरन टेबलेट, एल्बेन्डाजॉल टेबलेट, सैनेटरी पैड,परामर्शीय सेवा जैसी सभी सुविधायें प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कालेज के छात्र छात्राओं के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर के स्टाफ , डॉ जावेद अख्तर, कालेज प्रबंधक शशांक यादव, डॉ हरी शंकर , पी एन शुक्ला, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी,अरविंद मिश्रा,विनोद त्रिपाठी,जय प्रकाश पाण्डेय, अमरेंद्र मिश्रा,नीरज यादव आदि उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know