जौनपुर। साक्षात्कार के दौरान अपने आपको को शांत रखना चाहिए: तुषार केशरी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कौशल प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को आईबीएम स्किल बिल्ड ओरिएंटेशन सेशन के अंतर्गत इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को साक्षात्कार के लिए तैयार करना था।
इस अवसर पर विशेषज्ञ तुषार केशरी ने छात्रों को बताया कि किस तरह से उन्हें नौकरी में आवेदन करने के लिए रिज्यूम तैयार करने के करते समय किन तथ्यों का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के दौरान अपने आपको को शांत रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के समय अपना परिचय देते समय छात्र अपनी विशेषज्ञता और लक्ष्य का जिक्र अवश्य करें। इसके साथ ही वह अपने बॉडी लैंग्वेज और फेस एक्सप्रेशन का भी ध्यान रखें क्योंकि उसका भी काफी महत्व होता है। इस मौके पर कौशल विकास केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. राजकुमार सोनी ने छात्रों को साक्षात्कार के समय न घबराने और शालीन रहने सहित कई टिप्स दिए। धन्यवाद ज्ञापन सूर्य कान्त अस्थाना द्वारा किया गया। इस मौके पर राजन गुप्ता, प्रिया, संतोष यादव तथा अभिषेक यादव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know