दिनांक 8 जनवरी दिन सोमवार को नंदिनीनगर स्थित दिव्य नंदिनी निकेतनम् मंदिर का उद्घाटन कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर किया गया। यह देश का पहला मंदिर है जिसमें महाराजा दिलीप और नंदिनी गौमाता की मूर्ति स्थापित की गयी है।
उक्त अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी श्री सत्येन्द्र दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी अयोध्या महंत राजू दास जी महाराज समेत अनेक संत समाज उपस्थित रहा। कार्यक्रम में 58 लोकसभा श्रावस्ती में निरंतर प्रवास कर रहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि "संपूर्ण देवी पाटन मंडल में शिक्षा एवं खेल जगत के विकास में सांसद बृजभूषण शरण सिंह का अभूतपूर्व योगदान रहा है और आज इस मंदिर का उद्घाटन कर धार्मिक जगत में भी पहल कर दी है। यह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।"
उक्त अवसर पर बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर आरती तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बलरामपुर चन्द्र प्रकाश सिंह 'गुड्डू', तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर वी. संघर्ष
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know