संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:-भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आह्वान पर सिरोही सहित देश भर मे 567 जिलों में धरना प्रदर्शन और ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से जिला सिरोही से बहुजन क्रांति मोर्चा एवम भारत मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया के नेतृत्व में आज 10जनवरी 2024को दिन भर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा एवम भारत मुक्ति मोर्चा एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया ने बताया कि भारत में लोकतंत्र बचाने के लिए तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने हेतु ईवीएम मशीन को हटाकर बैलट पेपर से चुनाव करवाया जाए ताकि भारत में आम जनता का लोकतंत्र पर विश्वास बना रहेगा। ऐसा करने के लिए चुनाव आयोग को बाध्य किया जाए यदि चुनाव आयोग के द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो लोकतंत्र बचाने के लिए भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले ईवीएम के विरोध में, आने वाले समय में आंदोलन को और ज्यादा गतिशील,व्यापक और तीव्र बनाया जाएगा । आगामी 16 जनवरी को ईवीएम के विरोध में तीसरे चरण में जिला मुख्यालय सिरोही पर रैली का एवम धरना प्रदर्शन आयोजित होगा।
ज्ञापन के दौरान निम्न संगठनों के पदाधिकारी ने समर्थन दिया जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा एडवोकेट सुंदरलाल मौसलपुरिया, एडवोकेट भंवर सिंह देवड़ा, एडवोकेट आनंद देव सुमन (ILPA), एडवोकेट रामलाल राणा, एडवोकेट दशरथ सिंह आढ़ा जिला संयोजक पिछड़ा वर्ग मोर्चा सिरोही, देवाराम तंवरी, त्रिकमदास, रमेशचंद बैरवा आबूरोड से भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश सदस्य, दीपा राम हाथल, फैजअसरफ के इरसा प्रदेश संयोजक, प्रवीण जाटोल, कुलदीप रावल,गोविंद दहिया, तेजाराम, गोपाल परमार,एडवोकेट नरेंद्र पाल सिंह राव, एडवोकेट शैतान भाटी, एडवोकेट संजय माली, एडवोकेट हरिओम दत्ता, दिनेश माली एडवोकेट कलीम अव्वल, भगा राम गरासिया, महिपाल, एडवोकेट गोविंद राणा, एडवोकेट प्रफुल्ल माली, गोपाल परमार आजाद समाज पार्टी (पूर्व प्रत्याशी विधानसभा)आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know