उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लखनऊ स्थित कार्यालय पर विधायकों सांसदों व कैबिनेट मंत्रियों से किया शिष्टाचार मुलाकात।

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*


मुलाकात के इस क्रम में लखनऊ कार्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ की सुश्री ऋतु, प्रांत प्रचारिका, जोधपुर प्रांत राष्ट्रीय सेविका समिति के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने किया मुलाकात । तत्पश्चात जनपद सीतापुर के सिधौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनीष रावत एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य ओमप्रकाश सिंह, नगर निगम मथुरा वृंदावन के महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मथुरा कृष्ण चौधरी और पूर्व विधायक श्याम अहेरिया ने शिष्टाचार भेंट की।


इसके तुरंत बाद ही गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ ने शिष्टाचार भेंट की इस शिष्टाचार मुलाकात में खास आकर्षण के केंद्र सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह रहे। मुलाकात काफी समय तक चलती रही और इसी दौरान बहुत कुछ गोपनीय मुद्दों पर भी वार्तालाप गोंडा के विकास को लेकर किया गया। सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह अपने क्षेत्र में ईमानदारी, नेक दिली एवं अपनी पार्टी के प्रति संपूर्ण कर्तव्य निष्ठा के लिए जाने जाते है। यही सब गुण सांसद गोंडा की साफ एवं स्वच्छ व्यक्तित्व में चार चांद लगाते हैं। इन्हीं सब विशेषताओं से इनकी छवि गोंडा के सभी नेताओं से अलग अपना एक विशेष स्थान भाजपा पार्टी में बना रखी है अपने सरल सहज एवं अपने दयालु स्वभाव से सांसद गोंडा बड़े पदाधिकारीयो में  हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है। और यही लोकप्रियता कहीं ना कहीं विरोधियों की आंखों में अखरता हैं। सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह की अपने क्षेत्र में इतनी जनलोकप्रियता है कि उनका दबदबा देखकर विरोधी भी विरोध करने से पहले सौ बार सोचते हैं। इसी बीच सांसद गोंडा की ताकत में कई गुना इजाफा और हो गया है राज परिवार के छोटे कुंवर विक्रम सिंह जो कि सांसद गोंडा के छोटे भाई है वह भी अपने बड़े भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बराबर सहयोग और पार्टी के कार्यों में सांसद गोंडा के कुशल दिशा निर्देशन में बढ़ चढ़कर भाजपा के सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।

मुलाकात के इस अवसर पर सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह ने अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया एवं विकास परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
सांसद गोंडा की यह मुलाकात काफी सकारात्मक रहा और इसका कुछ ना कुछ परिणाम आने वाले समय में गोंडा क्षेत्र में देखने को मिल सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने