मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा संपूर्ण ब्रज में चल रही जा राम भक्त कlर सेवक सम्मान यात्रा
आज वृंदावन स्थित भगवत मंदिरम मैं पहुंची यहां पर नगर के कार सेवकों का सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य नित्यानंद जी महाराज ने की कार्यक्रम संयोजक एवं हिंदूवादी नेता पं दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान राम के मंदिर में विराजमान होने का ऐतिहासिक क्षण कार सेवकों के बलिदान एवं प्रयासों से संभव हो सका हमें गर्व है कार सेवकों का सम्मान कर रहे हैं हमे अपने आप में गौरव की अनुभूति हो रही है
धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष पं सौरभ गौड़ संयोजक आचार्य बद्रीश ने कहा कि समस्त हिंदुओं के हृदय में विराजमान भगवान राम हजारों राम भक्तों के बलिदान के बाद अपनी जन्मभूमि पर 500 वर्ष बाद विराजमान हो रहे हैं फिर भी कुछ धर्माचार्य असंतुष्ट नजर आ रहे हैं जो गलत है भगवान राम से बड़ा कोई नहीं इसलिए 22 जनवरी को हमें भगवान राम लला के विराजमान होने पर विश्व उत्सव के रूप में मनाना चाहिए इस अवसर पर कार सेवक के रूप में डॉ केशवाचार्य, दान बिहारी खंडेलवाल, रवि कुमार शर्मा, राम प्रकाश गौतम, आचार्य बद्रीश, सौरभ गौड़ मोहन श्याम पचौरी को भगवान राम का छवि चित्र एवं सोल उड़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अश्विनी शर्मा, कन्हैया लाल बृजवासी, पं राजेश पाठक, जमुना देवी शर्मा, श्रीमती रिचा शर्मा,रवि शर्मा आशीष शर्मा सर्वेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे संचालन ब्रज क्षेत्र मंत्री पंडित राकेश पाठक ने किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know