जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सर्द हवाओं में भी बच्चों का उत्साह नहीं हुआ कम
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शुकवार को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम मनाया गया। स्कूल और कॉलेजों में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम। ठंड में उत्साहित दिखे लोग, नगर में तिरंगा यात्रा निकाला गया तो तरहठी में 151 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया और हजारों की संख्या में लोगों यात्रा में हुए शामिल। भूतपूर्व सैनिकों ने बढ़ाया तिरंगा यात्रा की शान,भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोषों से गुंजायमान रहा क्षेत्र।
सुबह से ही स्कूलों कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के छात्र छात्राएं तैयार हो हाथ में तिरंगा लिए हुए घर से निकल पड़े तो ठंड भी उनका उत्साह नहीं कम कर सका। नगर पालिका परिषद में चेयरमैन कपिलमुनि गुप्ता ने,मुंगराबादशाहपुर थाना पर थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने, ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू ने, विज्ञान संजीवनी कॉलेज में राधेश्याम पांडेय ने, राज इंटर कालेज में प्रबंधक अनिल शुक्ला ने, जय बजरंग महिला पीजी कॉलेज में संस्थापक/प्रबंधक डॉ घनश्याम मिश्र ने, आइडियल कॉन्वेंट स्कूल में प्रिंसिपल तनवीर अहमद ने ध्वज फहराया। इसी तरह सरकारी अर्द्धसरकारी स्कूलों कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों व विभागों में उनके प्रमुखों द्वारा ध्वज फहराया गया। वहीं भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त मोर्चा द्वारा राजनाथ के नेतृत्व में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा डाक बंगले से निकाला गया। जिसमें किसान ट्रैक्टर ट्राली पर राष्ट्रीय झंडा फहराया और देशभक्ति गीत बजाते हुए, देशभक्ति नारे लगाते हुए अपना भाव प्रकट करते हुए दिखाई दिए। जो समूचे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्राथमिक विद्यालय उर्दू माध्यम व प्राथमिक विद्यालय गुड़हाई में बच्चों ने देशभक्ति गीत पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया और दूसरी ओर राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल में समाज में फैली कुरीतियों पर बेहतरीन नाटक का मंचन कर लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार,पूर्व सभासद रामयश मौर्य, जमुना प्रसाद, संतोष मिश्र, ज्योति सिंह, अंकिता वर्मा, संध्या, सुनील मौर्य, मो रफीक आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know