औरैया // जिस प्रकार खेत की रखवाली के लिए जिले के किसान घास फूस के जरिये पुरुष की आकृति का धोखा तैयार करते हैं मवेशी इसे देख किसान की मौजूदगी समझ दूरी बनाते हैं अब ऐसा ही एक प्रयोग रोडवेज डिपो में किया गया है यहां कटखने बंदरों का आतंक बढ़ा है ऐसे में डिपो के कर्मचारियों की ओर से परिसर में गुस्साए लंगूर की फोटो लगा दी गई। जिसका असर कुछ यूं हुआ कि सोमवार को डिपो परिसर में बंदर न के बराबर नजर आए ज्यादातर बंदरों ने नगर पालिका में डेरा जमा लिया,डिपो परिसर में दिनभर यात्रियों से लेकर कर्मचारियों की मौजूदगी रहती है ऐसे में भूख से बेहाल बंदर यात्रियों से लेकर कर्मचारियों पर अपना गुस्सा निकालते खाने-पीने का सामान उठा ले जाते हैं खास तौर पर बच्चों को इन बंदरों से बचाना पड़ता
इस परेशानी को काफी दिनों से झेला जा रहा था डिपो के कर्मचारियों ने इस समस्या का तोड़ निकालते हुए लंगूर की दो बड़ी फोटो बनवाकर परिसर में लगवा दी हैं जिन्हें देख अब कटखने बंदर सोमवार को डिपो से दूर भागते नजर आए इस फोटो ने बंदरों को इस कदर डराया कि एक भी बंदर परिसर में पूरे दिन नहीं दिखा,वहीं बगल में नगर पालिका परिषद कार्यालय में बंदर डेरा जमाए दिखे जहां पेड़ से लेकर टंकी पर बंदर बैठे नजर आए। डिपो कर्मचारियों की ओर से किया गया यह नया प्रयोग काफी चर्चा में है वन विभाग से लेकर नगर पालिका परिषद के लिए यह ध्यान दिलाने योग्य मामला है बंदरों की बढ़ती संख्या पर शासन प्रशासन को ध्यान देना होगा बंदरों के काटने से लोगों के घायल होने की घटनाएं कम हों इसे लेकर जरूरी उपायों पर अमल शुरू होना,चाहिए,डिपो के वरिष्ठ लिपिक आरएन दुबे ने बताया कि लंगूर की फोटो से कटखने बंदर दूर भाग जा रहे हैं यात्रियों के लिए काफी राहत का सबब है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know