मानस मंगल दल समिति  मनकापुर ने गरीबों में बांटे कंबल

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*


 मनकापुर गोंडा- गरीबों की सेवा से आदमी की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं, गरीबों में भगवान बसते हैं उक्त बातें मानस मंगल दल सेवा समिति के अध्यक्ष आर के नारद ने बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर के कंबल वितरण के दौरान कही, इस अवसर पर अशरफपुर, भरहूं ,गिलुवा,  हरसिंहवा, चौहानपुर, शास्त्री नगर, गांधीनगर आदि स्थान के गरीबों में कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण के दौरान आए गरीबों की पहले पूजा की गई, टीका लगाया गया, पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया। उसके उपरांत उन्हें कंबल भेंट किया गया। कंबल वितरण पूजा मनमोहिनी, अमरदीप, शिवा प्रियदर्शनी, दिव्या दिव्यदर्शनी के द्वारा किया गया। 
कंबल पाने वालों में राधिका, संगना, छोटका, बड़का, बिहारी, गंगा, बाबा, जगदंबा, कलुआ, गोपाल, सियाराम, संतराम, ओमप्रकाश, झगरू, बांगरी, सहित 30 लोगों में कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश जयसवाल, शेरू प्रधान, रामेश्वर, गयादीन, पिंटू आदि मौजूद रहे। 

उक्त बातें मानस मंगल दल सेवा समिति के अध्यक्ष आर के नारद ने बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर के कंबल वितरण के दौरान कही, इस अवसर पर अशरफपुर, भरहूं ,गिलुवा,  हरसिंहवा, चौहानपुर, शास्त्री नगर, गांधीनगर आदि स्थान के गरीबों में कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण के दौरान आए गरीबों की पहले पूजा की गई, टीका लगाया गया, पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया। उसके उपरांत उन्हें कंबल भेंट किया गया। कंबल वितरण पूजा मनमोहिनी, अमरदीप, शिवा प्रियदर्शनी, दिव्या दिव्यदर्शनी के द्वारा किया गया। कंबल पाने वालों में राधिका, संगना, छोटका, बड़का, बिहारी, गंगा, बाबा, जगदंबा, कलुआ, गोपाल, सियाराम, संतराम, ओमप्रकाश, झगरू, बांगरी, सहित 30 लोगों में कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश जयसवाल, शेरू प्रधान, रामेश्वर, गयादीन, पिंटू आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने