संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में सामुहिक जागृति हेतु कार्यक्रम आयोजित किया । प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा के अनुसार प्रार्थना सभा में हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव ने भ्रुण हत्या एक सामाजिक कुरीति पर विस्तार से वार्ता दी। समुदाय जागृति हेतु आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ,गायन, भाषण, वाद-विवाद, नृत्य, निबंध लेखन, श्रुति लेख, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। नियुक्त निर्णायक श्रीमती अनीता चव्हाण, वर्षा त्रिवेदी, महेंद्र कुमार प्रजापत ,लता किरण बंसल ,तृप्ति डाबी ,सुमन कुमारी, देवीलाल, भगवत सिंह देवड़ा, शर्मिला डाबी ,जया दवे, रीना कोटेसा ,कल्पना चौहान ,दिनेश कुमार सुथार ,ममता कोठारी, कुसुम परमार , श्रृद्धा सिंदल, रमेश कुमार मेघवाल, गोपाल सिंह राव , बृजेश कुमार पालीवाल ,शंकर सिंह राठौड़, गणपत राज खत्री, नवीन कुमार खत्री , कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल , शकुंतला बाई ने प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई। विजेताओं का बहुमान किया गया। विवेकानंद जयंती को केरियर डे के रूप में मनाने की विभागीय की योजना भी बनाई गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know