संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में नेशनल ग्रीन कोर ईकों क्लब की एक दिवसीय ऊर्जा संरक्षण कार्यशाला दिनांक 18 जनवरी 2024 को स्थानीय संघ पिण्डवाडा के रिचेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हुई। इस कार्यशाला में 300 स्काउट गाइड व रोवर रेंजर एवं ईकों क्लब सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सी.ओं. स्काउट एम.आर.वर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित स्काउट गाइड व रोवर रेंजर एवं ईकों क्लब के सदस्यों को ऊर्जा संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी और स्थानीय संघ पिण्डवाडा के सचिव मूल सिंह भाटी ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण पर जितेन्द्र सिंह प्रधानाध्यापक रा.मा.वि. कोजरा ने और स्वच्छता पे मुकेश कुमार स्काउटर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल झाडोली एवं सिगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर आशा कुमारी गाइडर पिण्डवाडा ने वार्ता दी।
इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण पर निबंन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोंगिता में ईशा कुमारी प्रथम, सानिया शेख द्वितीय, छगन प्रजापत तृतीय स्थान प्राप्त किया और ऊर्जा संरक्षण पोस्टर प्रतियोंगिता में रिद्धी रावल प्रथम, दिया वैष्णव द्वितीय, नरपत गरासिया तृतीय रहा एवं ऊर्जा संरक्षण निर्बन्ध डिम्पल परमार प्रथम, कृष कुमार द्वितीय, इशिका परमार तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शंकर लाल, कुणाल प्रजापत, सुरेश प्रजापत, मुकेश कुमार, सतिश कुमार, आकाश माली, पुष्पा कुमारी, हर्षा कुमारी, रोहित कुमार, मोहित कुमार, चेतन कुमार, खुशवंत भाटी, दृष्टि पाण्डेय संतोष प्रजापत आदि रोवर रेंजर ने कार्यशाला में सहयोग दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know