एमएलसी साकेत मिश्रा ने एकल विद्यालय आचार्य आचार्या को कबल वितरित किया
जनपद बलरामपुर में एकल विद्यालय अभियान की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में भगवान रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा भगवतीगंज राम जानकी ठाकुर द्वारा मंदिर से कलश यात्रा जुलूस को निकाल कर भगवतीगंज चौराहा,संतोषी माता मंदिर,वीर विनय चौराहा होते हुए तुलसी पार्क में संपन्न हुआ जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक ने कहा कि इसमें प्रत्येक हिंदू धर्म के अपने नजदीकी देवस्थान की साफ सफाई करें,व दीपोत्सव जलाएं जिसमें मुख्य अतिथि साकेत मिश्रा एमएलसी के द्वारा आचार्या आचार्य व सेवावर्ती को कंबल वितरित किया कहां की गांव के पिछले इलाकों में एकल विद्यालय गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा मुहैया करने में शानदार योगदान दे रहे हैं कलश यात्रा में साकेत मिश्रा एमएलसी,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह,अजय सिंह पिंकू,प्रमोद चौधरी सचिव,मंगल प्रसाद अध्यक्ष,आध्या सिंह पिंकी महिला समिति अध्यक्ष,रघुनाथ अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर,मनोज अग्रवाल सुभाष अग्रवाल,अशोक महेश्वरी राघवेंद्र कांत सिंह मंटू सभासद अजय अग्रवाल,बच्चा शुक्ला, अमर शुक्ला,व भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी, ज्योतना शुक्ला पिंकी,मीरा सिंह,साधना पांडेय मीना सिंह,गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता सारिका,संध्या गुप्ता प्रतिभा श्रीवास्तव रिंकी शुक्ला सुनीता मिश्रा व सरोज कुमार जिला संगठन मंत्री बलरामपुर,राधेश्याम भाग प्रशिक्षण प्रमुख,सुरेश कुमार भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख लक्ष्मण सिंह आंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख,सुभाष कुमार अंचल कार्यालय प्रमुख,रितु संच प्रमुख,अंकित संच प्रमुख,दिनेश कुमार आंचल प्रशिक्षण प्रमुख एवं सभी आचार्य बहने उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know