उतरौला बलरामपुर नगर उतरौला में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा नौजवान कमेटी के अध्यक्ष आलम रजा ने बताया कि मोहल्ला गांधी नगर निकट पानी टंकी के पास 23 जनवरी 2024 दिन मंगलवार की रात्रि लगभग आठ बजे से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाहर से आए हुए ओलमा कमालुद्दीन रजवी चिनहट लखनऊ, मौलाना सैय्यद जीरूल हसन उतरौलवी, मौलाना आसिफ रजा जियाई उतरौलवी,शायर जकी इस्माईल बहरैची, सद्दाम राही बस्तवी,सुहेल रजा जाफराबादी,आरिफ रजा बलरामपुरी, रिजवान अहमद उतरौलवी के द्वारा तकरीरी प्रोग्राम किया जायेगा। तकरीरी प्रोग्राम लगभग आधी रात तक चलेगा।इस कार्यक्रम को मोहम्मद फैसल,आरज़ू अंसारी की देखरेख किया जायेगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know