जौनपुर। कठोर सजा दिलाया जाए आभूषण व्यापारियों के हत्यारों को: सर्राफा व्यवसाई 

जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन एवं सोनार नरहरि सेना ने सीएम व पीएम को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। जिले के दो आभूषण व्यापारियों की हत्या से सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। मंगलवार को सर्राफा व्यापारियों का दो संगठन एक मंच पर आकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपते हुए हत्यारो को कठोर सजा दिलाने की मांग किया। 
              
सोनार नरहरि सेना के जिलाध्यक्ष सुजीत वर्मा एडवोकेट एवं जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी के संयुक्त नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित उपजिलाधिकारी सुनील कुमार को सौंपा। लोगों ने सिकरारा थाना क्षेत्र के फतेहगंज निवासी उमेश चंद्र सेठ और चन्दवक थाना क्षेत्र के पत्तरही निवासी शुभम सेठ की हत्या के सम्बंध में मांग किया। कहा गया कि फतेहगंज घटना में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा का पैरवी किया जाय। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पीड़ित परिवार को 1 करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की कराया जाए। परिवार को शस्त्र लाइसेंस प्रदान कराया जाए। पीड़ित परिवार के घर पर सुरक्षाकर्मी को तुरंत तैनात किया जाए। इस घटना का किसी जांच एजेंसी का टीम गठित करके जांच कराया जाय।
              
वहीं पत्तरही मामले में कहा गया कि जल्द से जल्द शुभम सेठ हत्याकाण्ड में शामिल अपराधी पकड़े जाएं। अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 1 करोड़ दिया जाए और पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाया जाए तथा पीड़ित परिवार के घर व दुकान पर सुरक्षाकर्मी को तैनात किया जाए, जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया कि हम सभी मांग पद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को प्रेषित कर देंगे। वहीं पत्रक देने वालों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने कहा कि एक-दो दिन के अन्दर फतेहगंज पीड़ित परिवार के यहां सिपाही तैनात कर दिया जायगा और जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही जो सम्भव हो सकेगा, मदद करने को पुलिस तैयार है।इस मौके पर अमर जौहरी, सुजीत वर्मा, शुभम सोनी, राजा सेठ, सूरज सोनी, संदीप सोनी, एस. सोनी, राकेश सोनी, अजय सोनी, गिरीश सोनी, शीतला सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने