मथुरा ।छाता ,दुनिया का सबसे बड़ा कवि सम्मेलन बुलंदी संस्था विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी की वैश्विक यात्रा बुलंदी पर हिंदी नामक कवि सम्मेलन किया जा रहा है। जिसका havard अवार्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन द्वारा विश्व रिकॉर्ड में कर्ज किया जाएगा ।उक्त आयोजन में छाता तहसील के निवासी वरिष्ठ गजलकार एवं कवि पंडित रामदेव शर्मा, राही को भी बुलंदी संस्था के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय कवि बादल बाजपुरी एवं संरक्षक अंतरराष्ट्रीय कवि पंकज प्रकाश द्वारा आमंत्रित किया गया है।
बुलंदी संस्थान द्वारा वर्ष 20021 और 20022 में 207 घंटे और 400 घंटे वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित कराकर, दो बार विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है जिससे इंडिया विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज है बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाजपुर में संचालित होती है जिसका उद्देश्य नवोदय कलाकारों को मंच प्रदान करना है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know