*अब अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव रेलवे स्टेशन पर नहीं रूकेगी कोई भी ट्रेन*- 

अयोध्या - आचार्य नरेंद्र देव रेलवे स्टेशन शहर के बीच रीडगंज मोहल्ले में स्थित है। इसे सिटी स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है। रेल कर्मियों के अनुसार यह स्टेशन करीब 100 वर्ष पुराना है। इस स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस व मनकापुर-अयोध्या कैंट पैसेंजर का ठहराव होता है। बुधवार को ही रेलवे ने अयोध्या सेक्शन सहित जौनपुर से बाराबंकी तक दोहरीकरण पूर्ण किया है।
आचार्य नरेंद्र देव रेलवे स्टेशन पर अब किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। दोहरीकरण पूर्ण होने के बाद रेलवे ने परिचायलन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह निर्णय लिया है। यह स्टेशन अयोध्याधाम जंक्शन एवं अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के मध्य पड़ता है। रेलवे के अनुसार दोहरीकरण के बाद इस स्टेशन से ट्रेनें का यातायात परिचालन व्यवस्था को सुस्त कर सकता है। अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जंक्शन दोनों ही महत्वपूर्ण स्टेशन हैं। इनके बीच इस स्टेशन का महत्व रेलवे को कम लगता है। इसीलिए इस स्टेशन से रेल यातायात को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। यहां तैनात स्टाफ को अन्यत्र स्टेशनों पर समायोजित किया जाएगा। सिटी स्टेशन अब हाल्ट स्टेशन की भूमिका में रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने