हड़ताल को लेकर दिन प्रतिदिन समस्या बढ़ती जा रही है, लोगों को आने जाने में समस्या हो रही हैं, दिन प्रतिदिन हालत खराब होते जा रहे है।

हाल ही में भारत सरकार द्वारा वाहन चालक पर लगाए गए नियमो को लेकर वाहन चालक खास कर हैवी ड्राइवर काफी रोष में हैं जिससे भारत के अलग अलग राज्यों के अलग अलग शहरों में सभी ड्राइवर लोग हाईवे और लोकल सड़क जाम किए हुए हैं

इसी समस्या के साथ साथ हमारे जीवन में दैनिक प्रयोग होने वाली चीजें भी समस्या में आ सकती हैं जैसे कि 



हड़ताल के बाद आने वाली समस्या

1- पेट्रोल डीजल पर असर पड़ने शुरू हो गए हैं, और पेट्रोल पंपों पर काफी जाम लगा रहता है, कही कहीं स्टॉक न होने से पंप भी बंद हो गए हैं।

2- दूसरी चीज पैसे पर वाहन ड्राइवरों के हड़ताल से बैंकों में कैश भी नही मिल पा रहे हैं लोगों को दैनिक कार्यों के लिए सामान लेना भी मुश्किल हो गया है । कुछ लोग डिजिटल पेमेंट करने में असमर्थ हैं।

3- तीसरी बड़ी समस्या हैं सब्जी 

खेतो में उगाए जाने पर ग्रामीण क्षेत्रो वाले लोगों का तो कार्य हो जाता है, लेकिन शहरी क्षेत्रों वाले लोग सब्जी के लिए भी तरस सकते हैं।

4- चौथी सबसे बड़ी समस्या है किराने की समान छोटे दुकान दरों के पास काम स्टॉक होते हैं जो गांव में बेचते रहते हैं, हड़ताल के बाद इस पर भी काफी समस्या है।

डर तो इस बात का है, कही लॉक डाउन की तरह इन सब चीजों पर भी भारी पन न आ जाए और लोग रेट से ज्यादा पैसे ले कर समान बेचना शुरू कर दें ।

साथ ही साथ दूध की काला बाजारी होने का डर है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने