भूमाफिया के रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
llसंवाददाता = विजय शंकर दुबेll
गरीब व्यक्ति की जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है
मामला थाना कोतवाली गोसाईगंज तहसील मोहनलाल गंज लखनऊ के अंतर्गत आने वाले गांव खेमाखेड़ा मजरे जौखंडी का है
जहां पर अनुसूचित जाति के बुजुर्ग भगवती प्रसाद ने बताया कि 27 जनवरी 2024 को उनके गांव के ही दबंग भूमाफिया आशीष त्रिपाठी ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से जेसीबी चलाकर मेडबंदी कर लिया इसकी जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने भी भूमाफिया के पक्ष में दबाव बनाने की कोशिश की जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस आयुक्त लखनऊ,जिलाधिकारी लखनऊ,सहायक पुलिस उपायुक्त,और थानाध्यक्ष गोसाईगंज को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है
पीड़ित बुजुर्ग भगवती प्रसाद कहते हैं की मैं अनुसूचित जाति से हूं इसी कारण प्रशासन भी भूमाफिया का साथ दे रहा है
इससे पहले भी भूमाफिया आशीष त्रिपाठी कई बार पीड़ित की जमीन कब्जाने की कोशिश कर चुका है और काफी दिनो से जमीन पर नजर गड़ाए थे जिसे अब आशीष त्रिपाठी पुलिस से मिलकर अंजाम देना चाहते हैं पीड़ित बुजुर्ग भगवती प्रसाद प्रशासन से न्याय न मिलने पर सूबे के मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की शिकायत करने की बात कहते हैं
खबर लिखे जाने तक भूमाफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी थी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know