औरैया // गौशालाओं में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है अधिकारी ठंड में गौ lशालाओं की सुध तक नहीं ले रहे शासन के व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश के बाद कुछ गौशालाओं में टिनशेड के इर्दगिर्द तिरपाल लगाए गए इसमें इस कदर खानापूरी की गई कि टिनशेड के एक तरफ तिरपाल लगाने के बाद दूसरे छोर को खुला छोड़ दिया गया मृत मवेशियों के शवों का अंतिम संस्कार तक नहीं किया जा रहा है खुले में छोड़े गए शवों को कुत्ते नोच रहे हैं वहीं, इन दिनों छुट्टा मवेशियों के पकड़ने के अभियान के तहत काफी संख्या में सांडों को गौशाला पहुंचाया गया है सांड कमजोर मवेशियों को घायल कर रहे हैं पाता ग्राम पंचायत की ममरेजपुर गोशाला में तमाम अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं यहां पर टिनशेड में महज एक ओर तिरपाल लगाया गया है वहीं, परिसर में एक मवेशी के शव को कुत्ते नोचते नजर आए सेवादारों से पूछताछ में सामने आया कि यहां महज सूखा चारा मवेशियों को दिया जा रहा है ज्यादातर मवेशी कमजोर हालत में नजर आए सदर ब्लाक की जैतापुर गोशाला में तकरीबन 600 के करीब मवेशी संरक्षित हैं यहां पर पिछले दिनों चले मवेशियों के पकड़ने के अभियान में 100 के करीब सांड आ गए जो कमजोर व छोटे मवेशियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तीन चोटिल मवेशियों का गौशाला में उपचार चल रहा है। मवेशी उठ भी नहीं पा रहे परिसर में ही बोरी से ढककर चारा व पानी दिया जा रहा है,मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि गौशालाओं की अव्यवस्थाओं को दूर कराया जाएगा जहां जो समस्या है उसके लिए स्थानीय स्तर पर जरूरी प्रबंध किए जाएंगे संबंधित सचिवों से वार्ता की जा रही है।
औरैया :- जिले की ज्यादतर गौशालाओं की स्थिति बद से बदतर गौवंशो को नोच रहे कुत्ते जिले के अधिकारी मौन।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know