बलरामपुर //आज दिनांक 20 जनवरी दिन शनिवार को नगर के टीटू सिनेमा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा द्वारा "मैं अटल हूं" फिल्म का प्रसारण कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म के निर्माता संदीप सिंह उपस्थित रहे। फिल्म दोपहर 1 बजे शुरू हुई तथा 3.30 बजे समापन हुआ। समापन के पश्चात निर्माता संदीप सिंह का सभी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। 
               निर्माता संदीप सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि "यह मेरा सौभाग्य है कि अटल जी जैसे महापुरुष पर मैंने यह फिल्म बनाई है और आज इसके रिलीज पर मुझे बलरामपुर आने का मौका मिला। मैंने अपने जीवन में अनेकों ऐसी फ़िल्में बनाई है और आगे भी बनाता रहूँगा जिससे समाज में नवचेतना उत्पन्न हो और राष्ट्र के प्रति समर्पण बढ़े। मैं युवाओं को यह फिल्म देखने के लिए आग्रह करता हूं। अंजली जी ने मुझे आज बलरामपुर बुलाया है, मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।"
             कार्यक्रम आयोजक अंजली मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि "बाबा के जीवन के प्रमुख घटनाओं को इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। बलरामपुर की जनता के हृदय में आज भी उनकी यादें बसती हैं। यदि मैं ऐसा कहूँ कि वास्तव में "अटल बलरामपुर के और बलरामपुर अटल का" तो यह वाक्य आज मुझे सिनेमा हॉल में चरितार्थ होता हुआ दिखाई दिया है। आज उनके राजनैतिक मूल्य पुनः उभर कर विश्व के पटल पर इस फिल्म के माध्यम से आया है। अपने बलरामपुर जनपदवासियों के साथ यह फिल्म देखकर मैं प्रसन्न भी हूं और साथ में भावुक भी। मेरे व्यक्तिगत जीवन के विशेष क्षणों में यह पल आज अमर हो गया।"
            उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह, विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, अजय सिंह पिंकू, डी पी सिंह, महेश मिश्रा ओम, शिव प्रसाद द्विवेदी, ओम प्रकाश मिश्रा, सभासदगण आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने