हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरों चीफ हर्ष मित्तल ने लड़ी बड़ी लड़ाई
लोकसेवक द्वारा अपने पद का दुपरियोग कर ली
गयी किसान
सम्मान निधि
न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही का दिया आदेश
पूरे उत्तर प्रदेश में इस
तरह का पहला मामला
जैसा की सभी के संज्ञान में है की हिंदी संवाद न्यूज़ के
ब्यूरों चीफ / अधिवक्ता / आरटीआई एक्टिविस्ट श्री हर्ष मित्तल हमेशा सामाजिक विकास एवं सच्चाई
की लड़ाई जनहित में लगातार लड़तें रहतें है | एक बार पुनः श्री मित्तल चर्चा में आ
गए है उन्होंने लोकसेवक द्वारा पद का दुरूपयोग करके गलत तरीके से किसान सम्मान
निधि प्राप्त करने का मामला न केवल उजागिर किया बल्कि न्यायालय की शरण लेकर अपराधी
के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर के कार्यवाही करने हेतु न्यायाल से आदेश भी पुलिस
विभाग को दिलाया है | उत्तर प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है |
दरअसल
मामला यह है कि
आरोपी जितेन्द्र कुमार तिवारी तत्कालीन लोकसेवक कार्यालय श्रीमान आयुक्त,अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़,अलीगढ़ द्वारा अपने पद का दुपरियोग कर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लोकहित में जारी किसान सम्मान निधि कि 9 किस्त को प्राप्त कर लिया
था तथा श्री हर्ष मित्तल के द्वारा की गयी शिकायत के उपरान्त प्राप्त कि गई 9 किस्त मूल्य 18000/ सरकारी खाते में वापस भी कर दिया।
श्री हर्ष मित्तल द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर माननीय न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट,अलीगढ़ आदेश दिनांक-20.01.2024
ने प्रार्थी हर्ष मित्तल कि और से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा-156(3) दण्ड प्रक्रिया संहिता स्वीकार कर थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष क्वार्सी,अलीगढ़ को निर्देशित किया है कि वे प्रार्थनापत्र में उल्लीखित तथ्यों में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विवेचना करके
कृत
प्राथमिक कार्यवाही से न्यायालय को अवगत कराये।
माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी जितेन्द्र कुमार तिवारी तत्कालीन लोकसेवक कार्यालय श्रीमान आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़,अलीगढ़ द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर को अपराध का दोषी माना है।
आपको
बता दे की श्री हर्ष मित्तल अपने कार्यों से समाज और लोगों के बीच एक नेतृत्वकर्ता
के रूप में गहरा प्रभाव डाल रहें है और सभी लोगों इन्हें सामाजिक सकारात्मक बदलाव
के रूप में संघर्षरत एक विश्वसनीय चेहरा मानने लगें है और किसी भी तरह के
भ्रष्टाचार और अन्याय पर आम आदमी श्री मित्तल की ही शरण लेता है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know