रायबरेली- घर की माली हालत को सुधारने के लिए सुरेंद्र दूर देश दुबई कमाने गए और वहाँ पहुँचने के बाद पता चला कि एजेंट के झांसे में फंस गए बताते चलें कि सुरेंद्र जनपद रायबरेली उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और उन्होंने जनपद उन्नाव के अतीक नामक एजेंट को 80 हजार रुपये देकर दुबई में काम करने गए वहाँ जाने के बाद पता चला कि वह बुरी तरह फंस गए एजेंट ने उन्हें यह कहकर वीजा दिया कि वहां यानि दुबई में खाना बनाना है पर वहां पहुँचने पर सुरेन्द्र से लेबर का काम कंस्ट्रक्शन कंपनी में लेने लगा तद्पश्चात उन्होंने सारी बाते अपनी छोटे भाई संजय कुमार से बताई लेकिन जब एजेंट से बातचीत संजय से हुई तो उसने सुरेंद्र की वापसी के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग करने लगा तब बिना देरी करते हैं संजय ने शोशल साइट्स के जरिये संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय भैया से सम्पर्क साझा किया और आगे की कार्यवाही हेतु संस्था राष्ट्रीय सलाहकार राजन विश्वकर्मा एवम उपसलाहकर पुजा श्रीवास्तव से बात कर लीगल तौर पर कागजात तैयार कर भारतीय राजदूतावास दुबई व विदेश मंत्रालय तक पहुँचाई । 2 जनवरी2024 को कम्पनी द्वारा उनका पासपोर्ट दे उन्हें वतन वापसी की राह आसान करवाई । श्री सुरेंद्र घर पहुँच बहुत खुश हैं उन्होंने परिवार सहित दूतावास व संस्था के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
अब तक 100 से अधिक लोगो को वापस लाया का चुका है संस्था द्वारा ।
संदेश भेज दिया दुतावास व संस्था को धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know