जौनपुर। फांसी पर भतीजी को मार कर लटकाने का लगा गंभीर आरोप
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बिछलापुर गांव में बुधवार की रात सगे पाटीदारों ने भतीजी को मार कर फांसी पर लटका दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। बताया जाता है कि बिछलापुर निवासी ओमप्रकाश यादव की 26 वर्षीय बेटी शशिकला यादव का शव नीम के पेड़ से लटकते हुए गुरुवार की भोर में मिला। मृतका का पैर जमीन से मुड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया, कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। शशिकला का छोटे भाई आशीष यादव ने आरोप लगाया कि उसके पिता ओमप्रकाश मुंबई से आकर एक दिसंबर को अपने नाम की करीब सवा तीन बीघा जमीन भाई लल्लन के नाम दान करके लिख दिए। लिखने के बाद बम्बई चले गए। जब अनापत्ति नोटिस घर आई, तब हमारी बहन को और हमें मालूम हुआ। हम लोगों ने इसका विरोध कर दिया और आपत्ति की जमीन वापस करें। क्योंकि हिस्से में सिर्फ घर बचा था। जिसे लेकर लल्लन व पत्नी लाली देवी उनके लड़कों से विवाद हो गया। हल्की मारपीट झड़प दो हुई। इसके पूर्व भी दो-तीन दिन पहले भी झङप हुई थी, रिश्ते से लगने वाले चाचा और चचेरे भाइयों ने रात में सोने के बाद शशिकला को उठा ले गये और मारपीट कर उसे फांसी पर लटका दिए। मैं मौके पर पहुंचा लेकिन वह जान मारने की नीयत से मुझे भी दौङा लिए। मैं किसी तरह भाग कर जान बचाई, लोगों से घटना की जानकारी दी। जिसके बाद लोग के साथ पुलिस पहुंच शव को उतार कब्जे में ले लिया। भाई के द्वारा हत्या का आरोप लगाते ही पुलिस ने लल्लन को भी हिरासत में ले लिया। जबकि उनके लड़के और पत्नी मौके से फरार हो गए। उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि मृतका शशिकला का 2 वर्ष पूर्व शादी आजमगढ़ जिले के अंबारी के माहुल गांव में हुई थी।जबकि माता रीता देवी 10 वर्ष पूर्व ही निधन हो गया। घटना से लेकर गांव में तनाव है। हालांकि इस बारे में थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट नतीजे पर पहुंचा जा सकता है तहरीर मिला है कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know