उतरौला बलरामपुर नगर में स्थित खाकी दास मन्दिर पर से रविवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव का कार्यक्रम किया गया।और दुःख हरणनाथ मन्दिर से शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें आर एस एस के स्वयंसेवक,रामभक्त और भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
राम भक्तों के जयकारों के बीच रथ पर श्रीरामचंद्र की फोटो से सुसज्जित शोभा यात्रा मंदिर परिसर से गोंडा मोड अंबेडकर चौराहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से मुख्य बाजार के रास्ते से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पर पहुंच कर समापन की गई।जहां 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी सभी को दी गई। भारी संख्या में लोगों से अयोध्या चलने की अपील भी की। राम-हनुमान के बड़े-बड़े भगवा ध्वजा लिए नवयुवक और महिलाएं पूरी शोभायात्रा में नगर भ्रमण करती रहीं। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि आने वाले 22 तारीख को विभिन्न आयोजन नगर में किया जाएगा। राम रथ यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान राम भक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खुशी का इजहार किया। शोभा यात्रा में शामिल राम भक्त सनातनी लोगों से 22 जनवरी को हर घर दीप जलाने और मंदिरों में पूजा पाठ करने का आग्रह कर रहे थे।
शोभायात्रा निकलने के दौरान वातावरण श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा। अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता, देवानन्द गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, फणीन्द्र गुप्ता, संतोष कुमार कसौधन,ओम प्रकाश गुप्ता, उमा नन्द गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, राजेंद्र कुमार सैनी, शुभम चौरसिया, विजय पाल सहित भारी संख्या में रामभक्त शामिल रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know