राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। फरह  में श्री राम मंदिर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय दीनदयाल धाम में निर्मित गाय के शुद्ध गोबर से निर्मित केशव धूप गर्भग्रह को महकायेगी। धूप को भेजने की तैयारी दीनदयाल धाम में शुरु हो चुकी है। केशव धूप को रथ में स्थापित करके गाजे बाजे, भजन कीर्तन के साथ पुष्पवर्षा करके अयोध्या रवाना किया जायेगा। इससे पूर्व धूप को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पूजित किया जायेगा। गौशाला समिति के मंत्री हरीशंकर शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी को दीनदयालधाम से रथ में इन धूप के पैकिटों को बैण्ड बाजे एवं पुष्पवर्षा के साथ आगरा तक निकाला जायेगा। वहां से इन्हें अयोध्या ले जाया जायेगा।
दीनदयाल कामधेनू गौशाला फार्मेसी के संचालक हेमेन्द्र ने बताया कि धूप के 108 पैकिट अयोध्या भेजे जायेगें जिनका उपयोग प्राण प्रतिष्ठा के समय किया जायेगा। इससे पूर्व 12 जनवरी को इन धूप के पैकिटों को श्रीकृष्णजन्म स्थान पर पूजित किया जायेगा।
जानकारी देते हुये दीनदयालधाम के निदेशक सोनपाल ने बताया कि दीनदयालधाम और पूरे ब्रज क्षेत्र के लिये ये हर्ष का विषय है कि यहां निर्मित किसी उत्पाद को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय उपयोग में लिया जायेगा। 17 से 22 जनवरी तक अयोध्या में जो धार्मिक कार्यक्रम होंगे उनमे दीनदयाल धाम निर्मित केशव धूप बत्ती प्रयोग होगी। वार्ता के अवसर पर दीनदयाल धाम के पदाधिकारी नरेन्द्र पाठक, राकेश, देवेन्द्र प्रताप सिंह, भीकमचंद दुबे आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने