जलालपुर, अंबेडकर नगर। आगामी 22 तारीख को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं, राम भक्तो द्वारा लोगो को अक्षत निमंत्रण देकर इस पल को ऐतिहासिक बनाने की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में ऐतिहासिक पल को सुरक्षित और सकुशल संपन्न कराने के लिए जलालपुर कोतवाल दर्शन यादव ने जलालपुर नगर स्थित बहेरवातर और फतेहपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक को संबोधित करते हुए आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों को सजाने, दीपक जलाने, गांव में स्थित मंदिरों में पूरे गांव के साथ मिलाकर भजन कीर्तन कर, एक दूसरे को प्रेम भाव से मिठाई खिलाकर खुशियां मनाने , नशे से दूर रहने, आपस में किसी भी प्रकार का झगड़ा लड़ाई से दूर रहने की अपील किया।
बैठक के समापन के बाद कोतवाल दर्शन यादव ने गांव के लोगों के साथ पूरे गांव में भ्रमण किया भ्रमण के दौरान मित्र पुलिस की भूमिका निभाते हुए बड़े बुजुर्ग और बच्चों से मुलाकात किया। क्षेत्र में किसी भी प्रकार के संदिग्ध या अपरिचित व्यक्ति देखे जाने पर सूचित करने की बात कही।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक हीरालाल यादव , कांस्टेबल निलेश कुमार , सभासद प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव, भाजपा बूथ अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र, रामबचन चौहान, कमला प्रसाद यादव, बुद्धू निषाद, रामकेश निषाद, बंसराज चौहान अन्य सम्मानित ग्राम वासी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know