ब्यूरो चीफ शोभित अवस्थी







हरदोई में आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने आक्रोशित होकर मवेशियों को गांव तेरिया में बने आदर्श सचिवालय में बंद कर दिया जिले में सड़क पर घूमने वाले आवारा मवेशी एक बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। दिन पर दिन बढ़ती इनकी तादाद चिंता का विषय भी बन गई है। सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों से सबसे ज्यादा परेशान किसान है। किसान रात-रात भर खेत में आवारा मवेशियों से रखवाली करते हुए नजर आ जाते हैं। एक ओर तापमान दिन पर दिन कम हो रहा है इन सब के बीच किस सर्द रातों में खेत की रखवाली करने को मजबूर है।किसान व किसान संगठन शासन-प्रशासन से सड़क पर घूमने वाले मवेशियों को आश्रय स्थल भिजवाने की मांग कर चुका है। शासन द्वारा भी सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को पकड़वाकर गौ आश्रय स्थल भेजने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए हैं। हाल ही में जिम्मेदारों ने बताया कि 60 फीसदी मवेशी स्थाई व अस्थाई आश्रय में संरक्षित कराए गए हैं लेकिन धरातल पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। हरदोई में आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने आक्रोशित होकर मवेशियों को गांव में बने आदर्श सचिवालय ग्राम पंचायत तेरिया में बंद कर दिया हैं। किसानों का कहना है कि मवेशी लगातार उनके खेत को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे कि उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने