जौनपुर। पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र घर घर पहुंचाने का सिलसिला जारी 

जौनपुर। अयोध्या में 22 मार्च को होने वाले ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद के प्रभारी महेंद्र प्रताप सेठ की अगुवाई में अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्र तथा राम मंदिर की तस्वीर बदलापुर क्षेत्र के हर गांव तथा हर घर में देकर लोगों को भव्य महोत्सव मनाने के लिए निवेदित किया जा रहा है। महेंद्र प्रताप सेठ के साथ आरएसएस के अभिषेक तिवारी, भाजपा के सेक्टर प्रमुख उमाशंकर तिवारी, कप्तान सिंह, कृपाशंकर मिश्रा, विनय तिवारी, संदीप पाठक तथा राम भक्त की टोलियां गाजे बाजे के साथ घर-घर महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है। यह कार्यक्रम 1 जनवरी से शुरू हो गया है जो होकर 15 जनवरी तक चलेगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने