उतरौला(बलरामपुर) मदरसा बोर्ड से पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मदरसे से आलिम की परीक्षा पास वाले युवा यूपी पुलिस में भी जा सकेंगे। अब वह पुलिस के लिए आवेदन फार्म भर सकेंगे। क्योंकि उत्तर प्रदेश में पांच साल बाद सिपाही भर्ती होने जा रही है। सिपाही भर्ती प्रक्रिया में आलिम डिग्री धारक भी शामिल हो सकेंगे।
मदरसा बोर्ड के विद्यार्थियों को भी योगी सरकार में सिपाही बनने का मौका दिया जा रहा है। इससे जिले के मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़कर आलिम की डिग्री लेने वाले युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा।
पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती के लिए पहले मदरसा बोर्ड के बच्चों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता था, लेकिन इस बार आई पुलिस भर्ती में सूबे की योगी सरकार में सभी वर्ग के युवाओं की आयु सीमा में तीन साल की छूट देने के साथ ही मदरसे से आलिम की डिग्री लेने वाले युवाओं को भर्ती में शामिल होने की छूट दी गई है।
जिले में मान्यता प्राप्त सैकड़ों मदरसे हैं। इसमें बड़ी संख्या में आलिम की डिग्री व यू पी बोर्ड इन्टर मीडिएट से संचालित हो रहे हैं। जहां बड़ी संख्या में हर साल बच्चे परीक्षा उत्तीर्ण होते हैं। बीते वर्ष सैकड़ो बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण किया क थे। इसी प्रकार हर साल परीक्षार्थी आलिम की परीक्षा में उत्तीर्ण रहे। अब इन युवाओं को पुलिस में जाने का अवसर मिलेगा।पहली बार आलिम डिग्री धारकों को सिपाही भर्ती प्रक्रिया में शासन ने शामिल करने का जो निर्णय लिया है, वह सराहनीय है। इससे आलिम डिग्री धारक बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, और उन्हें आत्म निर्भर बनने का अवसर भी मिलेगा। पहले आलिम मदरसा बोर्ड जो इंटरमीडिएट के समकक्ष है। उसको फौज में नौकरी भर्ती प्रक्रिया में तरजीह मिलती रही है।अलजआमएतउल गौसिया अरबी कालेज उतरौला के प्रबंधक अयाज़ मुस्तफा खान,ने 
बताया कि आलिम डिग्री 
धारकों को भी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर देकर तथा सामान्य वर्ग के लोगों को पुलिस भर्ती प्रक्रिया में उम्र सीमा बढ़ने से यकीनन फायदा होगा।
कम उम्र को लेकर नौजवान लोग परेशान थे। सरकार ने इस पर अच्छा निर्णय लिया है। लोक तंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी, ने बताया कि पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों को आयु सीमा बड़ा देने से आवेदन करने में आसानी होगी। और उन्हें नौकरी का अवसर भी मिलेगा, सरकार का यह निर्णय सराहनीय है।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने