गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के प्रांगण में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सहयोगियों कार्यकर्ताओं एवं शिक्षक बन्धुओं गायत्री परिवार ने किया सम्मानित ।--------
बलरामपुर।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2023 के सफल आयोजन हेतु कार्यकर्ताओं , सहयोगियों और शिक्षक बन्धुओं का गायत्री परिवार बलरामपुर द्वारा गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के प्रांगण में  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ राकेश कुमार साहू और श्रीमती चेतन कुंडू की संगीत टोली द्वारा गुरु वंदना के साथ प्रारंभ किया गया ।तत्पश्चात देव पूजन का कार्य मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री राम आधार मोदनवाल एवं उप प्रबंध ट्रस्टी डॉ के के राणा और भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्री गुलाबचंद भारती एवं व्यवस्थापक श्री सतीश चंद्र मिश्रा जी द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नवनिर्वाचित मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री राम आधार मोदनवाल एवं उप प्रबंध ट्रस्टी डॉ० के के राना जी का सम्मान भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्री गुलाब चन्द भारती जी द्वारा माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा पधारे हुए सभी शिक्षक बंधु , प्रधानाचार्य और प्रबंधक और कार्यकर्ताओं को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के उद्देश्य और  उसके महत्व के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों के प्रति जागरूक करना है।
 आज के विद्यार्थी और युवा का एकेडमिक विकास तीव्र गति से हुआ है परंतु नैतिक विकास नहीं हो पा रहा है इसका मूल्य कारण हमें अपने संस्कृति का ज्ञान ना होना है। इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों में अपने संस्कृति का ज्ञान एवं पहचान करना है।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्री गुलाबचंद भारती जी द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 जो पिछले वर्ष अक्टूबर माह में आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 7000 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। इस परीक्षा के बारे में वहां पर उपस्थित सभी लोगों को विधिवत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला समन्वय समिति द्वारा जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर प्रवीणता क्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह किया जाएगा , जिसकी सूचना विद्यालयों में दी जायेगी। इसी क्रम में विद्यालयों के प्रबंधक , प्रधानाचार्य शिक्षकों का स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया। जनपद में उतरौला स्कॉलर एकेडमी उतरौला के सर्वाधिक बच्चों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया।इसके बाद गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्ट मंडल द्वारा सहयोगी कार्यकर्ताओं का जिन्होंने इस परीक्षा को संपन्न कराने में विशेष योगदान दिया उनका सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए किया गया ।कार्यक्रम का समापन श्री सतीश चंद्र मिश्रा जी द्वारा सभी का आभार करते हुए धन्यवाद दिया गया । इस कार्यक्रम में श्री केपी यादव , श्री नरसिंह नाथ, डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर राजीव रंजन, डॉक्टर एम पी तिवारी, श्री असलम शेख , डॉ सद्गुरु श्रीवास्तव, विनीत वर्मा, रीता चौधरी, हेमंत तिवारी, मोइनुद्दीन, श्रीमती उर्मिला शुक्ला आदि विद्यालयो के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सचिव श्री शिव कुमार कश्यप, श्री कृष्ण कुमार कश्यप, श्री सीताराम वर्मा , श्री ओम नारायण तिवारी श्री शिव प्रसाद वर्मा , सुरेश कुमार वर्मा, श्री शिव कुमार सिंह, श्री सुनील कुमार वर्मा, श्रीमती राम दुलारी, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने