जौनपुर। बृद्ध की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से हुई मौत
खुटहन,जौनपुर। चौराहे से जिला मुख्यालय मार्ग पर पोस्ट आफिस के पास रविवार को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक बृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया
बताया जाता है कि खलसापट्टी गांव निवासी 80 वर्षीय हनुमान सिंह घरेलू सामान खरीदने खुटहन बाजार आये थे। वह पैदल ही पोस्ट आफिस के सामने से चौराहे की तरफ बढ़ रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी ले गयी। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know