उतरौला बलरामपुर अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर पर प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होते ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आतिश बाजी फूटने लगी।
जय श्री राम के उद्घोष के साथ विभिन्न मंदिरों में महा आरती का आयोजन किया गया।आरती के दौरान हजारों की संख्या लोग मौजूद रहे। विधायक राम प्रताप वर्मा नगर पालिका प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, रूपेश कुमार गुप्त, आदि ने नगर के सभी मंदिरों व भंडारे वाले स्थानों पर जाकर लोगों को बधाइयां देकर प्रसाद वितरित किया। भक्तिमय गीतों के बीच जगह-जगह पर हुई आकर्षक सजावट में भक्त मय का वातावरण बना रहा।राम मंदिर के उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे क्षेत्र में उत्साह देखने को मिला। सोमवार को सुबह से ही कहीं श्री रामचरित मानस का पाठ तो कहीं सुंदरकांड, तो कहीं हनुमान चालीसा तो कहीं रामधुन शुरू हो गया था। भक्ति गीतों के बीच महिलाओं की टोली पूरे नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में रामभक्तो ने जगह जगह पर प्रसाद वितरण कर खुशी मनाई।
हाटन रोड, गोंडा मोड़ तिराहा, भाजपा कार्यालय, पुराना अस्पताल सहित विभिन्न मोहल्ले में दिन भर चले भंडारे का प्रसाद लेने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए ए एस पी नम्रिता श्रीवास्तव पूरे दिन कैंप कर मातहतों को दिशा-निर्देश दे रहीं थी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know