राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। जनपद के पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने हेतु राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के तत्वाधान में दिनेश पंकज के नेतत्व में एक पत्रकार प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर मथुरा जिले के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ पहुंचा जिसमे मुख्य रूप से राष्टीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा, तमाम साथियों ने पहुंच कर जिलाधिकारी को अवगत कराया । सर्व विदित है कि भारतीय संविधान के चार स्तम्भों में से एक मीडिया को बताया गया है I जिसका मुख्य कार्य जनता और सरकार के मध्य संचार का माध्यम मात्र नहीं है, सरकारी योजनाओं को लोगों के मध्य तक पहुचाने के साथ जनता की समस्याओं को भी सरकार को अवगत कराना है I जो पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन सदेव करते रहे हैं I जिसके बदले ना सरकार से ना ही जनता द्वारा कोई मानदेय पत्रकारों को दिया जाता I पत्रकार बिना लोभ लालच के अपने कर्तव्यों का निर्वहन लगन के साथ करते रहता है I उसे अगर जनता और सरकार से चाहता है,  सिर्फ सम्मान और सुरक्षा  , जिसका बीते परिदृश्य में कुछ अभाव देखने को मिल रहा है जिसके कारण कलमकार अपने आप को असहज महसूस करने लगा है I पत्रकारों की असहजता को दूर करने हेतु राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 आपसे सहयोग की आशा रखता है, इसी संदर्भ में कुछ विंदुवार पत्रकारों की मूलभूत समस्या को दूर कर उनके कर्त्तव्य पथ को निष्कंटक किया जाने की आवश्यकता है I इसी संबंध में एक मांग पत्र के माध्यम से निम्नलिखित ज्ञापन जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को दिया गया जिसमें , प्रिंटमीडिया के सम्मानित पत्रकारों को नियमानुसार सरकारी मान्यता  पत्रावलियों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए I प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी पत्रकारों का पंजीयन और नाम सूचना विभाग में दर्ज हो,  सभी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों का सत्यापन कराना सूचना विभाग की जिम्मेदारी बने। सूचना विभाग  सभी पत्रकारों के साथ समान रूप व्यवहार करें पत्रकारों के लंबित मामलों को त्वरित निस्तारित करें। सभी पत्रकारों का सूचना विभाग द्वारा सत्यापन होने के बाद उनका दस लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा सरकारी खर्च पर हो,। पत्रकारों के खिलाफ अगर कोई आरोप लगता है तो संगठनों को अवगत कराकर वरिष्ठ पत्रकार और सक्षम अधिकारियों की टीम गठित कर  निष्पक्ष जाच प्रकिया पूर्ण होने तक कोई कार्यवाही न हो I  गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों के परिवारो को भी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा  सरकारी खर्जे पर हो। लंबे समय से पत्रकारों द्वारा जनपद मुख्यालय पर प्रेस क्लब की मांग को मानते हुए एक आधुनिक प्रेस क्लब का आवंटन किया जाय I जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में मुख्यरूप से मथुरा के वरिष्ठ पत्रकारों  दिनेश आचार्य, वरिष्ट पत्रकार विजय सिंघल पत्रकार  पत्रकार सेलु मिश्रा, पत्रकार मोहित सिंघल,पंडित पंकज शर्मा, नंद किशोर शर्मा, तेज सिंह, शैली अग्रवाल, मुकेश सिंह, मोहन श्याम, जगदीश चौधरी, सतेंद्र शर्मा, आदित्य वर्मा, आरती शर्मा, प्रवीण मिश्रा, हेतराम, अरविंद शर्मा, विकास शर्मा, अनिल कुमार , बीपीएस खुराना, बंटी कुमार सोनम कुमारी, रवि कुमार,आदि तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने