उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने आज जारी एक बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का का महिला विरोधी चेहरा माननीय सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एक बार फिर बेनकाब हो गया है। 2002 के गुजरात दंगे में दंगाईयों की क्रूरता, नृशंसता, और हिंसा की शिकार बिलकिस बानो के मामले में भाजपा की गुजरात सरकार द्वारा अपराधियों का लगातार संरक्षण किया गया था और बाद में उम्र कैद की सजा पाये 11 दोषियों की समयपूर्व रिहाई की गई थी। जिसे आज माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निरस्त किया जाना न्याय की जीत है और भाजपा एवं उनकी सरकार के मुंह पर एक तमाचा है। उन्होंने कहा कि भाजपा बलात्कारियों की संरक्षक एवं महिला अस्मिता और महिला सम्मान की विरोधी है यह आज के निर्णय से साबित हो गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना में बिलकिस बानो के साथ 2002 मे सामूहिक बलात्कार किया गया था, उस समय वह 21 वर्ष की थी और 5 माह की गर्भवती भी थी। उसके साथ उसकी माँ एवं 3 अन्य महिलाओं का भी बलात्कार किया गया था। माननीय सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सीबीआई जाँच के उपरान्त 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा हुई थी जिसे गुजरात एवं केन्द्र की भाजपा सरकार ने 2022 में माफ कर दोषियों को रिहा कर दिया था। भाजपा ने इन अपराधियों का माला फूल से स्वागत कर महिलाओं का अपमान किया था। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिन्ताजनक है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच द्वारा गुजरात सरकार को फटकार लगाते हुए यह कहना पड़ा कि ‘‘गुजरात सरकार ने फैक्ट के नाम पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के साथ फ्रॉड किया है और हाईकोर्ट की टिप्पणियाँ छिपायीं हैं’। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने लगातार मामले से जुड़े तथ्यों को छिपाने की कोशिश की थी जो नाकाम रही। इससे यह स्पष्ट होता है कि बलात्कारियों का सरंक्षण करने वाली भारतीय जनता पार्टी महिला विरोध में सर्वाेच्च अदालत को भी गुमराह करने से परहेज नहीं करती है।
श्री राय ने कहा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का जुमला देने वाली भाजपा का महिला विरोधी चेहरा और उसका बलात्कारी संरक्षण अभियान समय-समय पर बेनकाब होता रहा है। हाथरस, उन्नाव, दुद्धी, कठुआ की घटनाओं के अतिरिक्त देश की खिलाड़ी बेटियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी भाजपा सांसद के संरक्षण का मामला हो या वाराणसी के आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल 3 भाजपा नेताओं को प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बचाने जैसी घटनाएं इसका साक्षात प्रमाण हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि भाजपा एवं संघ परिवार हमेशा से ही महिला विरोधी रहा है और उनकी यह मानसिकता आज तक नहीं बदली है जो कि बेहद शर्मनाक है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know