इंडियन बैंक के आंचल कार्यालय में आयोजित की गई सीएफएल कर्मचारी की बैठक 




बैठक में एलडीएम ने सीएफएल कर्मचारियों के कसे पेच

बहराइच।सोमवार को इंडियन बैंक के अंचल कार्यालय में एवोक इंडिया के सीएफएल कर्मचारियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने किया।बैठक में जनपद के ब्लॉक हुजुरपुर,मिहिंपुरवा व शिवपुर ब्लाक में बनाये गये सीएफएल केंद्र के जिला काउंसलर व उनके कर्मचारियों ने भाग लिया।बैठक को संबोधित करते हुए एलडीएम जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि सभी सीएफएल सेंटर समय से खुले एवं निर्धारित समय पर ही बंद हो सीएफएल सेंट्रर पर मौजूद दस्तावेज में प्रतिदिन एंट्री अवश्य की जाए। 


सेंटर पर आने वाले ग्रामीणों को बैंक से जुड़ी जानकारी भी आवश्यक रूप से प्रदान की जाए। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीएम नाबार्ड कैलाश जोशी ने बताया कि विभिन्न ब्लाकों में आयोजित की जाने वाली बीएलबीसी मीटिंग में भी सभी सीएफएल कर्मचारी आवश्यक रूप से बैठक में प्रतिभा करें एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहे कैंप में होने वाली सुविधाओं को भी बीएलबीसी की बैठक में अवगत कराये। इसके साथ ही सीएफएल प्रोग्राम से ग्रामीणों को कितना लाभ पहुंचा है इसी रिपोर्ट भी बनाए। इसकी भी सूचना प्रत्येक कर्मचारी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएफएल कर्मचारी बैंक एवं खाताधारक के बीच की कड़ी है। ग्रामीणों को बैंक तक पहुंचाना और उन्हें बैंक से जोड़ना एवं उनको वित्तीय रूप से साक्षर करना प्रत्येक सीएफएल कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। इन सभी जिम्मेदारियां का निर्वहन सभी कर्मचारियों को बखूबी करना है। इस मौके पर संस्था के मंडल प्रमुख पवन पाठक, जिला काउंसलर हुजूरपुर रमेश कुमार मिश्रा,शिवपुर के आकाश कुमार शुक्ला, मिंहिपुरवा के मनीष पांडे, ब्लॉक फंग्शनरी महसी भानु प्रताप मिश्रा, तेजवापुर के राकेश कुमार,विशेश्वरगंज के शिवकुमार मौर्य, नवाबगंज के जनार्दन प्रसाद,ऑफिस स्टाफ सूरज कुमार, गुड़िया राव मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने