सिद्धार्थनगर:- जिले के बर्डपुर में उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट नाम से चलने वाले सेंटर का 7वाँ स्थापना दिवस मनाया गया ।
जिसका कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । जिसमे कई छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए । जिस कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद प्रतिभागी एवं मेधावी सभी छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया एवम् मेडल देकर सम्मानित किया गया










कार्यक्रम का सुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जावेद आलम उर्फ चुन्ने जी ने कहा कि शिक्षक का काम जहां छात्रों को शिक्षा देना है, वहीं छात्रों का काम उसे ग्रहण करना है। शिक्षक और छात्र दोनों की जिम्मेदारी बराबर है, जिसे दोनों को ही समझना होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मानव सेवा संस्थान सेवा के डीसी जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि तकनीकी शिक्षा उनके लिए एक मूल्यवान विकल्प है जो एक विशिष्ट कैरियर क्षेत्र में व्यावहारिक कौशल और ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ डिग्री कालेज के उप प्रबंधक डॉक्टर रवि प्रकाश श्रीवास्तव जी ने कहा कि ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के वर्तमान युग में देश की सामाजिक आर्थिक विकास में तकनीकी शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
संस्थान के निदेशक सुरजीत मोदनवाल जी ने 7 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुए अतिथियों का अभिवादन किये तथा छात्र छात्राओं को उज्जव भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगाराम मोदनवाल एवं संचालन प्रियंका पटवा ने किया। इस अवसर पर डॉ मंजीत मोदनवाल, विजय श्रीवास्तव, रंजीत मोदनवाल, पत्रकार चंद्रभान यादव, सभाषद सन्दीप मोदनवाल, , शिक्षक सफीउर्रहमान, राजेश गुप्ता, श्रद्धा वर्मा, एवम् समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने