ब्यूरो चीफ शोभित अवस्थी
हरदोई। जनपद हरदोई में साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में साइबर सिक्योरिटी सेल हरदोई द्वारा 01 व्यक्ति के खाते से हुई 65,990 ₹ की धोखाधडी पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पीडितों के खाते में 65,990 रुपयों की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी ।*
रिजर्व पुलिस लाइन स्थित साइबर सिक्योरिटी सेल को जनसुनवाई के दौरान 01 व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि *सोशल साइट* पर सस्ता लैपटॉप देने का झांसा देकर साइबर अपराधियों द्वारा उनके खाते से 65,990 ₹ धनराशि की धोखाधडी की गयी है, साइबर टीम द्वारा इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक को पत्राचार के माध्यम से साइबर अपराधियों के खाते को ब्लाक कर *पीडित के खाते में 65,990 रुपये* की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know