औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र के जालौन चौराहा निवासी युवक को पैसों के लेनदेन में सोमवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब कुछ लोगों द्वारा अपह्रत कर लिया गया। मामले पर परिजनों की सूचना पर पुलिस ने खाक छाननी शुरू की मिली मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस ने युवक को जालौन रोड किनारे से 4 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया वहीं नामजद एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया,सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भरसेन निवासी विपुल दुबे जालौन रोड किनारे रहते हैं सोमवार दोपहर विपुल के भाई लवकुश दुबे ने पुलिस को भाई के अपह्रत होने की सूचना दी गई नामजद आरोपी के तौर पर छौना अवस्थी पर आरोप लगाया गया,मामले में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए विपुल को जालौन रोड किनारे एक होटल के पास से बरामद किया मौके से नामजद आरोपी को भी हिरासत में लिया गया वहीं लवकुश की तहरीर पर छौना समेत तीन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया सदर कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर अपहरण की सूचना मिली थी युवक की जालौन रोड से बरामदगी की गई है अपह्रत विपुल दुबे के भाई लवकुश की तहरीर पर छौना समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने