जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा में 320321 लोगों की स्वास्थ्य शिविर में हुई जांच

जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड बक्सा के ग्राम पंचायत अर्धपुर और सुजियामऊ, विकासखंड मडियाहू के ग्राम पंचायत हरदुआ, पूरवा और कूढा, विकासखंड जलालपुर के ग्राम पंचायत मेघपुर, विकासखंड खुटहन के ग्राम पंचायत पिलकिछा, धमौर, नगहटी, आहरपुर और जमुनिया, विकासखंड करंजाकला के ग्राम पंचायत लाडलेपुर, नदियापरा, विकासखंड सुजानगंज में दान, कनौली, कन्हापुर और करौरा, विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत कठौतिया और पृथ्वीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
         
स्वास्थ्य शिविर में कुल 320321 लोगों की जांच की गयी जिसमें 123994 लोगो की टी.बी. की जांच की गयी। 2677 सिकल सेल एनीमिया की जांच की गयी, पीएम उज्ज्वला योजना के 3452 नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। 763797 लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया। सहकारिता विभाग के अन्तर्गत ग्रामीणों को सहकारी समिति का सदस्य बनाकर प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों जैसे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग का प्रदर्शन व प्रचार प्रसार किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने