जौनपुर। आयोजित रोजगार मेले में 310 का चयन 765 ने किया प्रतिभाग


जौनपुर। करंजाकला विकास खंड के राजकीय आई.टी.आई सिद्धिकपुर जौनपुर, विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 765 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 310 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया।
      
मंत्री के प्रतिनिधि ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खंड स्तर पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत आयोजित रोजगार मेला से बेरोज़गारों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। आज के युवा को इस रोजगार मेला की अत्यधिक आवश्यकता है एवम सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए किए गए कार्यों की सराहना की। कौशल विकाश मिशन जौनपुर, आई टी आई, जिला सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। जो कि 31 जनवरी 2024 तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा। करंजाकला ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 27 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 310 अभ्यर्थियों का चयन किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव के प्रतिनिधि अजय सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव उर्फ मम्मन, मंडल अध्यक्ष भाजपा राजकेसर पाल, विकास खण्ड अधिकारी रामदुलार उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला समन्वक कौशल विकास मिशन/राजकीय आई.टी.आई. के प्रिंसिपल मनीष कुमार पाल, मेला प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक कौशल विकाश मिशन प्रभात पांडेय, प्रभारी कार्यदेशक अखिलेश कुमार सिंह, आफताब, सुनील कुशवाहा, रोहित सिंह, आई टी आई के अनुदेशक एवम कौशल विकास मिशन के जिला कौशल प्रबंधक अनूप पाण्डेय समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अगला रोजगार मेला 29 जनवरी 2024 को विकास खंड सुईथाकला जौनपुर परिसर में आयोजित होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने