संवाददाता रणजीत जीनगर
कुंभलगढ़- राजसमंद जिला परिक्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली, ब्लाक- कुम्भलगढ के तीन स्काउट को उपखंड स्तरीय 75वें गणतंत्र दिवस समारोह 2024 में सती के छापर केलवाड़ा में सम्मानित किया गया।
सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट व शारीरिक शिक्षक राकेश टॉक ने बताया कि सत्र 2023- 24 में कुंचौली के जनजाति ट्रुप से 9 स्काउट ने राज्य स्तर पर आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति महोत्सव उदय निवास उदयपुर में राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए मेवाड़ के प्रसिद्ध लोक नृत्य *गवरी* का मंचन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्काउट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उपखंड स्तरीय 75 वें गणतंत्र दिवस 2024 के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कुम्भलगढ उप खण्ड की पहली महिला उपखंड अधिकारी अंशुल अमेरिया, विशिष्ट अतिथि कुंभलगढ़ प्रधान कमला दसाणा ने तहसीलदार विनोद कुमार जांगिड़, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मस्तराम मीणा, विकास अधिकारी मनवीर सिंह बेनीवाल, जनप्रतिनिधि प्रेमसुख शर्मा, सूरत सिंह दसाणा ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पृथ्वी सिंह झाला ,विक्रम सिंह, ब्लॉक एम आई एस प्रेम शंकर आमेटा, वरिष्ठ स्काउटर व स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के उप प्रधान राधेश्याम राणा, ललित श्रीमाली, शारीरिक शिक्षक प्रवीण श्रीमाली, गोविंद सिंह, कैलाश चन्द्र आमेटा व कई अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में कुंचौली के स्काउट राहुल कुमार भील, गणेश लाल भील तथा चेतन सिंह को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया।
उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कुंभलगढ़ की कलर पार्टी ने जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राकेश टॉक के मार्गदर्शन में मार्च पास्ट प्लाटूनों का निरीक्षण मुख्य अतिथि से करवा कर मार्च पास्ट में कलर पार्टी ने अपना उत्कर्ष प्रदर्शन किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know