राजकुमार गुप्तामथुरा । समता फाऊंडेशन जनपद मथुरा द्वारा समान शिक्षा कानून व्यवस्था लागू करो अभियान के अंतर्गत सावित्रीबाई फुले त्रिस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दिनांक 28 जनवरी 2024 को 11:00 बजे से निम्नलिखित सात केंद्र पर आयोजित की गई,  ममता इंटर कॉलेज राधिका विहार मथुरा, सामुदायिक भवन खप्परपुर महावन मथुरा, अंबेडकर पार्क ग्राम पंचायत उस्फार सोंख रोड मथुरा,
 सुजाता बौद्ध विहार ग्राम पंचायत बजाना ब्लॉक मथुरा, माता रमाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला कुम्हेरिया दतिया मथुरा एवं एम जी डी आइडियल स्कूल गोविंदपुर मथुरा पर परीक्षाआयोजित की गईl
 सभी केंद्रों पर परीक्षा निरीक्षक हेतु निरीक्षक तैनात किए गए, जिसमें प्रमुख रूप से पवन चतुर्वेदी जी एड अरविंद कुमार, राजवीर सिंह, चित्रसेन मौर्य, सलीम खान,परीक्षा निगरानी दस्ते के रूप में परीक्षा स्थलों पर दौरा किया और परीक्षा सकुश आहूत कराईl
 पवन चतुर्वेदी जी ने समता फाउंडेशन के इस प्रयास को छात्र-छात्राओं के जीवन में निस्वार्थ उल्लेखनीय योगदान बतायाl
 अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने बताया परीक्षा में करीब 836 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, परीक्षा सात केंद्रों पर आहूत की गईl
 नरेश सर,विवेक कुमार, राजू सर, शैलेंद्र सिंह, आकाश बाबू, अंकित सागर, भानु प्रताप, कौशल कुमार, प्रेम सिंह विमल,एड रवि कुमार, छत्रपाल सिंह प्रधानाचार्य, अनुज कुमार, बृजेश अंबेडकर, चित्रसेन मौर्य ,जितेंद्र कुमार, एड देवेंद्र कुमार ,राजेश कुमार, प्रताप कुमार मृदुल कुमार,निलेश कुमार,रमेश सैनी, विनय कुमार, विजय कुमार, शिव कुमार, अजय कुमार, धर्मवीर सिंह रंजीत कुमार, कृष्ण कुमार आदि
 परीक्षा अध्यापकों द्वारा सफलता पूर्वक परीक्षा संपादित कराई गयी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने