राजकीय आईटीआई लखनऊ में महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव
का आयोजन 25 जनवरी को
20 जनवरी 2024 लखनऊ।
राज कुमार यादव, प्रधानाचार्य ने बताया कि 25 जनवरी 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सीखो एवं कमाओ योजना (एनएपीएस) के तहत 2 अथवा 3 वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए टाटा मोटर्स लि. लखनऊ के द्वारा महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जायेगा।
एम. ए. खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग के लिए महिला अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता साइंस स्ट्रीम (पीसीएम या पीसीबी) के 12वीं की परीक्षा 40 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण अथवा आईटीआई 2 वर्षीय 32 व्यावसायों में से किसी से भी उत्तीर्ण किया हो वे ही प्रतिभाग कर सकते है तथा जिसके लिए ज्वाईनिंग के समय आयुसीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए साथ ही न्यूनतम वजन 45 किग्रा0 एवं न्यूनतम लम्बाई 140 सेमी0 होनी चाहिए। जिसके लिए वेतन रूपये 13605 प्रतिमाह एवं कैन्टीन फ्री, ट्रासपोर्ट फ्री, इन्श्योरेन्स 7 लाख, मेडिकल क्लेम 1 लाख, 3 सेट यूनीफॉर्म प्रतिवर्ष, जूते, पीपीई किट एवं कम्पनी द्वारा निर्धारित अवकाश तथा सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा।
इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know