मुख्यमंत्री ने अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया

प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से सम्पन्न होनी है, इससे सम्पूर्ण
अयोध्या धाम सहित उ0प्र0 और देश में उत्साह का माहौल

22 जनवरी, 2024 का कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम, यह भारत के विश्वास, लोक आस्था और गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

सभी तैयारियां अपने अन्तिम चरणों में चल रहीं और समय से पूरी कर ली जाएंगी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए जो भी कार्य योजना तैयार की जाएगी, उसके अनुसार श्रद्धालुओं को दर्शन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग दे रही

लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर सहित अन्य शहरों से अयोध्या आने के लिए बेहतर ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई

यदि लोग बेहतर समन्वय से अयोध्या में दर्शन करने आएंगे, तो उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी

मुख्यमंत्री ने भीषण शीतलहरी में मीडियाकर्मियों द्वारा अयोध्या की पल-पल की खबरों को सम्पूर्ण देश तक पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त किया


लखनऊ : 19 जनवरी, 2024


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वावधान में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से 22 जनवरी को सम्पन्न होनी है। इससे सम्पूर्ण अयोध्या धाम सहित उत्तर प्रदेश और देश में उत्साह का माहौल है। अयोध्या में समारोह की दृष्टि से की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए वह पुनः एक बार आए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन तथा शासन के मंत्रीगणों ने 22 जनवरी के ऐतिहासिक कार्यक्रम को पूरी दिव्यता और भव्यता के साथ सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए ट्रस्ट के साथ समन्वय बनाने, यहां की सुविधाओं, ट्रैफिक, सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को बेहतर तालमेल से आगे बढ़ाकर अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। सभी तैयारियां अपने अन्तिम चरणों में चल रही हैं और समय से पूरी कर ली जाएंगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 22 जनवरी के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए जो भी कार्य योजना तैयार की जाएगी, उसके अनुसार यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग दे रही है। इसके लिए अयोध्या में टेण्ट सिटी लगायी गयी है, धर्मशालाओं को तैयार किया गया है तथा यहां होटल बने हैं। जनपद लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर सहित अन्य शहरों से अयोध्या आने के लिए एक बेहतर ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है, जिससे किसी को असुविधा न हो। अयोध्या में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। यह प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत न हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी के मन में उत्साह और उमंग है। पांच सदियों के बाद यह अवसर आया है। हर श्रद्धालु चाहता है कि वह श्रीरामलला के दर्शन करे। जनता-जनार्दन के मन में जो भावनाएं हैं, वही हमारे मन में भी हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि यदि लोग बेहतर समन्वय से अयोध्या में दर्शन करने आएंगे, तो उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और श्रीरामलला के दर्शन भी होंगे। बहुत से स्थानों से लोग पैदल अयोध्या के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भीषण शीतलहरी चल रही है, लोग पैदल न चलें। राज्य के विभिन्न जनपदों तथा अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के साथ समन्वय करके श्रीरामलला के दर्शन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाएगी। सभी लोग जिस प्रकार अभी तक सहयोग करते रहे हैं, उसी प्रकार अपना सहयोग बनाए रखेंगे, तो सरकार को भी सुविधा होगी और सभी आने वाले श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला का दर्शन करके आनन्द की अनुभूति होगी। इसके लिए बेहतर समन्वय की दिशा में प्रयास प्रारम्भ किए गए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 22 जनवरी, 2024 का कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। यह भारत के विश्वास, लोक आस्था और गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। जिस प्रकार अब तक सभी कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुए हैं, उसी प्रकार आम जनमानस के सहयोग, पूज्य संतों के आशीर्वाद और श्रीरामलला की कृपा से आगे के आयोजन भी सकुशल सम्पन्न करने में हम सफल होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने भीषण शीतलहरी में मीडियाकर्मियों द्वारा अयोध्या की पल-पल की खबरों को सम्पूर्ण देश तक पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मीडियाकर्मी उनकी इस अपील को जनता-जनार्दन तक पहुंचाएंगे कि लोग धैर्य के साथ अपनी बारी का इंतजार करते हुए यहां के कार्यक्रम के अनुसार आएंगे, तो उन्हें असुविधा नहीं होगी। इसके लिए यहां सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन इसमें पूरी तरह सहयोग करेंगे।

-------

--

---

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने