शीर्षक:- भारत हस्तशिल्प महोत्सव 2024 में दिव्य आशीष योग संस्थान की भारतीय फौजियों को समर्पित एक अद्भुत सामूहिक संगीतमय योगासन प्रस्तुति
20 जनवरी 2024 से 5 फरवरी 2024 तक चलने वाले भारत हस्तशिल्प महोत्सव में रौनक सोनकर एवं आशीष के नेतृत्व में दिव्य आशीष योग संस्थान के होनहार योगासन खिलाड़ियों (स्वाति चौरसिया, महक, अंजली कनौजिया, राज कनौजिया, पलक चौरसिया, आलोक सिंह, नितिन मौर्य, नीरज सिंह, इशिका सोनकर, आयुष चौरसिया, नैंसी कनौजिया, श्रद्धा चौरसिया, एवं खुशी सोनकर) ने भारतीय गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय फौजियों को समर्पित एक संगीतमय दिव्य योग का प्रदर्शन कर महोत्सव में उपस्थित सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.
महोत्सव में उपस्थित सभी दर्शकों को आशीष ने योग के महत्व को बताते हुए अपने जीवन में प्रतिदिन योग अभ्यास करने की शपथ दिलाई।
प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया जी ने दिव्य आशीष योग संस्थान के अध्यक्ष आशीष एवं उनकी पूरी टीम को भारत हस्तशिल्प महोत्सव का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
दिव्य आशीष योग संस्थान की पूरी टीम इन सभी योगासन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य, एवं शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य की प्रार्थनाएं करती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know