वर्ष 2024-25 हेतु आबकारी दुकानों के नवीनीकरण में विभाग का अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

लखनऊ: 12 जनवरी, 2024

आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, श्री सेन्थिल पांडियन सी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2024-25 की आबकारी नीति में शासन द्वारा फुटकर दुकानों का सर्वप्रथम नवीनीकरण किये जाने का प्राविधान किया गया है। दुकानों के नवीनीकरण हेतु प्रार्थना पत्र आनलाइन प्रस्तुत करने की अवधि दिनाक 05 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक थी। इस अवधि में अनुज्ञापियों द्वारा गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी उत्साह से प्रतिभाग करते हुये अपनी दुकानों के नवीनीकरण हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये।
आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024-25 हेतु कुल 29767 देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर और भांग की दुकानों सहित मॉडल शॉप का व्यवस्थापन किया जाना था जिनमें से कुल 27402 दुकानों के नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये हैं। इस प्रकार वर्ष 2024-25 हेतु 92.05 प्रतिशत दुकानों का नवीनीकरण अनुज्ञापियों द्वारा कराया गया है जबकि यह प्रतिशत वर्ष 2020-21 में 83.90, वर्ष 2021-22 में 91.5, वर्ष 2022-23 में 90.63 और 2023-24 में 93.14 था। इस प्रकार विभाग द्वारा नवीनीकरण के प्राप्त प्रतिशत में अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया है। नवीनीकरण से अवशेष बची 2365 दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी द्वारा 20 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 मध्य संपन्न कराया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने