औरैया // साइबर ठगी से लेकर सोशल मीडिया से जुड़े अन्य अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश गृह प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की ओर से दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में औरैया जिले में साइबर क्राइम पुलिस थाना की स्थापना के निर्देश दिए गए,साल के अंतिम माह में प्राथमिक कवायद के तौर पर पुलिस महकमे कीओर से ककोर स्थित महिला थाना परिसर में कमरों का आवंटन कर साइबर क्राइम पुलिस थाना की कवायद शुरू की गई है इस कड़ी में साइबर एक्सपर्ट बनने के लिए प्रशिक्षण पूरा करके आए थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक, दो दरोगा, दो महिला आरक्षी, एक मुख्य आरक्षी व दो आरक्षी की तैनाती भी कर दी गई है सोशल मीडिया का चलन बढ़ने के साथ ही साइबर अपराध के मामले वर्ष 2017 से सामने आने शुरू हुए,आनलाइन बैंकिंग का प्रचलन बढ़ा तो साइबर ठगी के मामले सामने आए। पुलिस इससे कैसे निपटे इसके लिए पहले साइबर सेल प्रत्येक थाना कोतवाली को मिली। अब इस कड़ी में साल 2023 जाते-जाते साइबर क्राइम पुलिस थाना की सौगात जिले को मिली है,साइबर मामलों को लेकर लखनऊ में प्रशिक्षित हुए नौ कर्मियों की टीम अब इन अपराधों पर शिकंजा कसेगी शासन से जारी हुए निर्देश पर पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों ने तेजी से इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है फिलहाल साइबर क्राइम पुलिस थाना को ककोर मुख्यालय स्थित महिला थाना में कमरों का आवंंटन कर दिया गया है अब साइबर मामलों से निपटने के लिए एक स्थाई तंत्र काम करेगा।
अधिकारियो का कहना है कि साइबर क्राइम पुलिस थाना को लेकर लगभग सभी संसाधन जुटा लिए गए हैं नौ पुलिस कर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित कर दी गई है पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कहा कि 
थाना के संचालन से काफी कुछ साइबर ठगी के मामलों के निस्तारण में सहूलियत मिलेगी और जागरूकता की पहल को विस्तार मिल सकेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने