औरैया // बस स्टेशन दिबियापुर से बसों का संचालन शुरू होने की प्रक्रिया एक बार फिर से खाई में गिरती नजर आ रही है जनवरी के पहले सप्ताह में हैंडओवर प्रक्रिया पूरी करके बस स्टेशन संचालन किए जाने का विभागीय दावा फेल हो गया मामला हाई लाइट होने के बाद यहां काम में तेजी आई थी कई अधूरे कामों को पूरा कर लिया गया था वर्ष 2020 में दिबियापुर में बस स्टेशन का निर्माण शुरू हुआ था कार्यदायी संस्था आवास विकास से बिना हैंडओवर लिए ही विभागीय अधिकारियों ने 28 अक्तूबर को औरैया पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों बस स्टेशन का लोकार्पण करा लिया था सांसद डाॅ.रामशंकर कठेरिया ने भाजपा नेताओं के साथ बस स्टेशन पर पहुंचकर दिल्ली जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया था, लेकिन अगले दिन से ही यहां बसें पहुंचना बंद हो गईं बस स्टेशन हैंडओवर प्रक्रिया पूरी न होने के कारण बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया नगर के चौराहों-तिराहों पर खड़ीं बसें यात्रियों को बैठातीं नजर आईं काफी प्रयासों के बाद सुबह दिबियापुर से चलने वाली तीन रूटों की बसें रात्रि विश्राम के लिए दिबियापुर बस स्टेशन पर पहुंचनी शुरू हो गईं, लेकिन दीपावली के बाद यहां बस स्टेशन पर अधूरा पड़ा काम बंद कर दिया गया इसका कारण आवास विकास को परिवहन निगम द्वारा बस स्टेशन निर्माण का पूरा रुपया न मिलना बताया गया मामला हाई लाइट होने के बाद परिवहन निगम एवं कार्यदाई संस्था आवास विकास के अधिकारियों की आवाजाही बढ़ गई काम दोबारा शुरू हो गया चार दिनों में कमियों को दुरुस्त कर लिया गया, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि जनवरी के पहले सप्ताह में बस स्टेशन हैंडओवर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसके बावजूद अभी तक बस स्टेशन की हैंडओवर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई बस स्टेशन पर 17 दिनों में पूरी हुईं अधिकतर कमियां दिबियापुर बस स्टेशन पर दीपावली के बाद भी पुरी नही हुईं इसके बाद बस स्टेशन पर काम बंद हो गया था, लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद बस डिपो के लिए बनाई गई बाउंड्रीवाल पूरी की गई बस स्टेशन की बाउंड्रीवाल पूरी की गई बस स्टेशन के अंदर पंखे लगा लिए गए हाईमास्ट लाइट लगाकर परिसर रोशन कर लिया गया सड़क से बस स्टेशन तक पहुंचने के लिए अलग-अलग स्थानों पर रैंप बनाए गए। जबकि फर्नीचर की दो खेप पहुंच गई साथ ही दो कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई। परिवहन विभाग के कर्मियों के अनुसार अभी फर्नीचर की एक खेप आनी बाकी है बस स्टेशन पर मिस्त्री आकर फर्नीचर फिट करेंगे इसके साथ ही हैंडओवर प्रक्रिया पूरी होगी और बस स्टेशन का संचालन शुरू हो जाएगा कई बार टूटी दिबियापुर वासियों की उम्मीद,पहली बार वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव से पहले बस स्टेशन का संचालन शुरू होने का दावा किया गया था इसके बाद 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बस स्टेशन संचालन शुरू होने का दावा सांसद डाॅ.रामशंकर कठेरिया ने किया था 28 अक्तूबर को मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण के बाद बस स्टेशन संचालन की सबसे अधिक उम्मीदें थीं,अब विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार कहा गया की जनवरी के पहले सप्ताह में बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा लेकिन वह भी फेल हो गया यह सब अधिकारियो की लापरवाही का नतीजा है जो इतनी देरी हो रही है स्थानीय लोगों का कहना है की यह सब उच्चाधिकारियों की वजह से हो रहा है जो दौरा तो कर जाते है प्रतिक्रिया कुछ नही देते।
औरैया :- जनवरी के पहले सप्ताह में हैंडओवर प्रक्रिया पूरी होने का दावा पूरी तरह फेल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know