मथुरा।श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के द्वारा 19 मार्च से 25 मार्च तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ,इस कथा में प्रसिद्ध जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा कथा कराई जाएगी उसके लिए उन्होंने हामी भर दी है, और कथा के प्रोग्राम की रसीद भी बना कर न्यास को दी है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे मुख्यवादी दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि आदरणीय जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा राम जन्मभूमि केस में भी गवाही दी गई थी, उन्होंने वेद शास्त्र के माध्यम से न्यायालय को बताया था कि भगवान श्री राम अयोध्या में ही जन्मे थे और अयोध्या में किस-किस स्थान पर, कौन-कौन से वेदों में ,कौन-कौन से शास्त्रों में राम का नाम लिया गया। कौन-कौन से ग्रंथों में सरयू नदी का नाम लिया गया था,यह सभी गवाही न्यायालय में आदरणीय रामभद्राचार्य महाराज जी द्वारा दी गई थी ।दिनेश शर्मा ने कहा कि महाराज जी ने कहा है कि श्री कृष्ण जन्म भूमि केस में भी में गवाही देने को तैयार हूं ,जब भी न्यायालय बुलाएगी मैं हाजिर हो जाऊंगा, राष्ट्रीय संरक्षक वेद प्रकाश कटिहार ने कहा कि मथुरा में महाराज जी की कथा होने से हिंदुओं की एकता को बल मिलेगा और आने वाले समय में सभी सनातनी हिंदू जागृत होंगे। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अश्विनी कुमार ने कहा कि रामभद्राचार्य जी द्वारा जो भी ज्ञान मिलेगा उसको हम सभी श्रोताओं को बड़े बड़े इलेक्ट्रोनिक संसाधनों से सुनवाएंगे और इस कथा में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों को सम्मान सहित न्योता दिया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव कन्हैया लाल बृजवासी ने कहा कि महाराज जी सनातन धर्म की धुरी हैं ,इनके बिना सनातनी अधूरे हैं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी सनातनी हिंदुओं के मठ मंदिरों पर मुगल शासको द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था , सभी साधु संत महात्माओं के द्वारा देश में कथाओं के द्वारा जागृति आ रही है ,आने वाले समय में अवैध कब्जे न्यायालय के सहयोग से जरूर हटेंगे। मध्य प्रदेश के अध्यक्ष उमेश चंद्र सोनी ने कहा कि आदरणीय रामभद्राचार्य जी द्वारा कथा में जो ज्ञान दिया जाता है वह एक-एक सनातनी को सुनना चाहिए ,उनके द्वारा एक-एक शब्द अमृत वचन है उसको याद रखना चाहिए। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने कहा कि रामभद्राचार्य जी द्वारा मथुरा में कथा करने पर सभी बृजवासियों को ,सभी सनातनी हिंदुओं को जागरूकता आएगी और देश धर्म के लिए एक सेना तैयार की जाएगी, जगतगुरु रामभद्राचार्य जी ने कहा कि मेरी कथा मथुरा में होगी और श्री कृष्ण जन्म मंदिर के लिए मैं समर्पित भावना से इस कथा को करूंगा। मेरा एक ही उद्देश्य है राम जन्म भूमि के बाद कृष्ण जन्म भूमि आजाद होनी चाहिए और मुझे कुछ नहीं चाहिए, प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि हम सभी मिलकर इस कथा को करा रहे हैं और जल्दी ही स्थान का चयन किया जाएगा। विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश मौर्य ने कहा कि आने वाले समय में सभी सनातनी हिंदुओं को जगाने का काम इस कथा के माध्यम से किया जाएगा। राष्ट्रीय मंत्री पी डी चौधरी ने कहा कि मथुरा में महाराज जी की कथा होने से कृष्ण जन्म भूमि आंदोलन को बल मिलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि अब हिंदू जाग रहा है ,आने वाले समय में जहां-जहां मुगल शासको ने तलवार के दम पर अवैध कब्जा किए था,उनको न्यायालय के माध्यम से सनातनी हिंदू मिलकर न्यायालय द्वारा हटवाएंगे, प्रदेश अध्यक्ष गुजरात बबलू शर्मा ,राष्ट्रीय मंत्री प्रकाश मेहता, हेमंत पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रभात कश्यप, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी पंडित, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार, प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा महावीर शर्मा,डॉक्टर हरिश्चंद्र ठाकुर जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, राहुल गौतम, रिचा शर्मा ,डॉक्टर जमुना शर्मा, भागवत कथा प्रवक्ता श्रृष्टि सारस्वत सहित अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।
19 मार्च से रामभद्राचार्य जी महाराज की कथा होगी मथुरा में,दिग्गज हस्तियां होंगी कथा में शामिल
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know